अपनी फोटो को Chat GPT से Ghibli Style मे बदलें
आप अपनी किसी भी फोटो को Ghibli Style मे बिना किसी शुल्क के मुफ़्त मे ही chat GPT द्वारा बदल सकते हैं । आप अपने मोबाईल या कंप्युटर से ही ऐसा कर सकते हैं।
कैसे करें
- सबसे पहले chatgpt.com की वेबसाईट मे जाएँ।
- अब आप पहली बार chat GPT का उपयोग कर रहे है तो इसपे नया अकाउंट बनाए , नहीं तो पुराने user हैं तो लॉगिन कर लें ।
- अब plus + के चिन्ह मे क्लिक कर के upload मे क्लिक कर दें । और इनपुट बॉक्स मे लिखें की “मेरी इस फोटो को Ghibli Style मे बदल दो” ऐसा लिखें ।
- अब submit बटन मे क्लिक कर दो।
- 2-3 मिनट इंतजार करने पर आपकी फोटो को Ghibli Style मे बदल दिया जाएगा ।
आप Ghibli Style मे बने हुए फोटो को डाउनलोड भी कर सकते हैं। उसके लिए बस फोटो मे बने download बटन मे क्लिक करना होगा ।
विडिओ देखें
आप विडिओ को देख कर भी सीख सकते हो। यह विडिओ हिन्दी भाषा मे है ।