Computer मे On Screen कीबोर्ड कैसे लाएँ
आप अपने विंडोज़ 10 कंप्युटर मे दो तरीकों से On Screen कीबोर्ड को ला सकते हैं और बड़ी ही आसानी से हटा भी सकते हैं । तो अगर आपको अपने कंप्युटर मे On Screen कीबोर्ड चाहिए तो नीचे बताए हुए निर्देश को फॉलो करें ।
On Screen कीबोर्ड कैसे चालू / बंद करें
पहला तरीका
On Screen कीबोर्ड को लाने हटाने के दो तरीके है उनमे से पहला तरीका shortcut keys है जिनको एक साथ दबा कर On Screen कीबोर्ड को ला सकते है और हटा सकते है ।
windows + ctrl + o
दूसरा तरीका
- सबसे पहले start बटन मे क्लिक कर के settings मे क्लिक कर दें ।
- अब Easy to access मे क्लिक कर दें ।
- अब left side के menus को dropdown कर के keyboard को क्लिक कर दें ।
- अब दिए हुए बटन को चालू / बंद कर के On Screen कीबोर्ड को ला व हटा सकते हैं ।
मुझे आशा है की मेरे द्वारा बताए हुए स्टेप्स काम किए होंगे ।
Video