WordPress मे खुद से Multiple Size मे image न बदले तो क्या करें ।
आपकी website अगर wordpress मे है तो आपको पता होना चाहिए की कोई भि इमेज को पोस्ट मे अपलोड करते हो तो वह कई तरह के साइज़ मे खुद से बदल जाता है । ऐसा इसलिए होता है की अलग अलग जगह मे इनका उपयोग किया जा सके ।
कैसे बंद करें
- पहले तो wordpress के dashboard मे जाएँ ।
- अब settings मे tab कर के media मे क्लिक कर दें ।
- अब सभी fileds मे 0 लिख दें और SAVE कर दें ।
- अब functions.php मे नीचे दिए कोड को paste करें ।
// disable generated image sizes function shapeSpace_disable_image_sizes($sizes) { unset($sizes['thumbnail']); // disable thumbnail size unset($sizes['medium']); // disable medium size unset($sizes['large']); // disable large size unset($sizes['medium_large']); // disable medium-large size unset($sizes['1536x1536']); // disable 2x medium-large size unset($sizes['2048x2048']); // disable 2x large size return $sizes; } add_action('intermediate_image_sizes_advanced', 'shapeSpace_disable_image_sizes'); add_filter('big_image_size_threshold', '__return_false');
ऐसा करने के बाद आपके द्वारा अपलोड किया हुआ original साइज़ का image बस होगा । ऐसा करने से hosting की storage जल्दी भरेगी नहीं ।